
आशीष तिवारी (संपादक)
भ्रमण के दौरान अपराधियों पर नजर के साथ लोगों को कर रही जागरूक
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने जहानागंज थाने का प्रभारी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर इंस्पेक्टर ज्ञानू प्रिया सिंह को बनाया है। जिले की तीसरी महिला प्रभारी ज्ञानू प्रिया भी एसपी के मानक पर खरा उतरने का प्रयास कर रही हैं। मंगलवार की रात को मातहतों के साथ सड़क पर उतरी लेडी सिंघम अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही दुकानदारों सहित अन्य को कोविड-19 के प्रति भी सचेत किया।
प्रभारी निरीक्षक जहानागंज मंगलवार की रात को बाजार में पहुंची। दुकानदारों से निश्चित समय पर दुकान बंद करने को कहा। उन्होने दुकानदारों सहित अन्य लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की चेतावनी दी।
वह सिपाहियों के साथ ब्लॉक मोड़ से जहानागंज मुख्य चौक, बवाली मोड़, ताना-बाना मैदान चौक से उत्तर कस्बा तथा मिश्रा मार्केट, सैयद मोड़ तक भ्रमण किया। रोड पर ऐसे आने जाने वाले जिनके चेहरे पर मास्क या गमछा नहीं था उन्हें रोका और उन्हें मास्क की अनिवार्यता समझाया। साथ ही साथ बिना मास्क के वाहन चलाने वालों का चालान भी किया। इस दौरान करीब 40 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा है। लोग यह कहते हुए देखे गए अब बिना मास्क लगाए रोड पर चलना खतरनाक है। लेडी सिंघम ने बताया लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन हर हाल में हर किसी को करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस कटिबद्ध है।
इंस्पेक्टर जहानागंज ज्ञानू प्रिया जिले की है तीसरी महिला थाना प्रभारी
बता दें कि ज्ञानू प्रिया जिले में महिला थाना प्रभारी के तौर पर तीसरी ऐसी महिला इंस्पेक्टर हैं। जिन्हे एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए भेजा है। क्षेत्र में सोहदों का भी आतंक हैं। ज्ञानू प्रिया के नाम से शहर के सोहदे और बदमाश दोनों कांपते हैं। ज्ञानू से पूर्व इंस्पेक्टर सरिता सिंह महिला थाना के अलावा रानी की सराय और सिधारी थाने का चार्ज संभाल चुकी हैं। सरिता से पहले पंजाबी महिला का बोलबाला रहा।