खाकी हुई कलंकित ! ग्रामीणों ने जमकर किया हाथ साफ,मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
912
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव 

आजमगढ़ : सोने और चांदी का नकली सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले पीआरडी के जवान समेत दो लोगों को ग्रामीणों ने संजरपुर बाजार के समीप घेराबंदी कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो पीआरडी जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सरायमीर कस्बे केे रहने वाले शिवा सोनी की संजरपुर बाजार में आभूषण की दुकान है। उसकी दुकान पर पीआरडी का जवान राजेंद्र आया और उसने चांदी का सिक्का दिखाते हुए कहा कि इस प्रकार के उसके पास कई सिक्के हैं। वह इन सिक्कों को बेचना चाहता है। सौदा तय होने पर उसने दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन नहर के पास व्यापारी को सिक्का देने के लिए बुलाया। शिवा अपने भाई के साथ जब सुरहन नहर के पास सिक्का खरीदने के लिए पहुंचा तो वहां पर पीआरडी के जवान के साथ उसके दो साथी भी मौजूद थे। तीनों मिलकर सराफा व्यवसायी के पास रखे रुपये छीनकर बाइक से भागने लगे। शोर मचाते हुए शिवा उनका पीछा शुरू कर दिया। इस बीच संजरपुर के समीप ग्रामीणों ने भाग रहे तीनों ठगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में छानबीन कर दो पीआरडी जवानों समेत तीन लोगों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।