
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए जहां लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है और तीस जून तक किसी भी कार्यक्रम न करने की हिदायत दी है, वही आजमगढ़ जिले में खाकी पर अब खादी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। पुलिसकर्मीयों ने सीएम के फरमानों को ताक पर रखकर फूलो से स्वागत के लोभ में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। यही नही इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मीयों के साथ स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी भी नजर आये, जिनके उपर कस्बे के लोगों ने घरों से निकलकर पुष्प वर्षा कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाये। यह सब देख हमेशा विवादो में रहने वाले इंस्पेक्टर केशव द्धिवेदी फूले नही समा रहे थे। इसके पूर्व में इंस्पेक्टर पर हत्यारोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ कोर्ट ले जाने का वीडियों वायरल हुआ था। बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब देखना होगा कि क्या विभाग अपने मातहत पर कार्रवाई कार्रवाई करता है।
वैश्विक महामारी कोराना से जहां देश जंग लड़ रहा है, खुद पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी आदि कर्मयोद्धा बनकर सामने आ रहे है। खुद सीएम योगी लगातार इन कर्मयोगी का हौसला बढ़ा रहे है, और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व घरों में रहने की अपील के साथ ही 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। वहीं रानी की सराय कस्बे में स्थानीय लोगों द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। फूलो की वर्षा और सम्मान के लोभ में रानी की सराय के प्रभारी निरीक्षक केशव द्धिवेदी सीएम के फरमानों और कोरोना के खतरे को भूल गए और सम्मान और पुष्पवर्षा के लिए अपने मातहतों के साथ सड़को पर उतर आये। जहां देखते ही देखते सैकड़ो लोगों ने लाॅक डाउन का उल्लघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। लेकिन सम्मान के लोभ में थाने के इंस्पेक्टर केशव द्धिवेदी ने इसे अनदेखा कर अपना सम्मान कराते रहे। इसी दौरान जुलूस में शामिल एक युवक ने कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बतादें कि इसके पूर्व में इंस्पेक्टर पर हत्यारोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ कोर्ट ले जाने का वीडियों वायरल हुआ था। बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। अब देखना होगा कि क्या विभाग अपने मातहत पर कार्रवाई कार्रवाई करता है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच एसपी सिटी पंकज पाण्डेय को सौंपी गयी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।