KHABRI LAL : आज़मगढ़ के प्रभारी मंत्री ने आज़म खां पर कसा तंज ! रामपुर के पीड़ितों को मिलेगा न्याय 

0
990
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय 

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आजमगढ़ पहुचें जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरकार पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ किसी राजनैतिक द्धेष की भावना से काम नहीं कर ही है। वही उन्होने संतोष गंगावार के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिसव के अवसर पर आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा नगर के नेहरूहाल में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंत्री सुरेश राणा ने पार्टी के सेवा सप्ताह कार्यक्रम का फीता काटकर कर उद्घाटन किया। इस दौरान नेहरूहाल परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवनवृत्त पर लगी प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। उन्होने मंत्री सन्तोष गंगवार के बयान पर उनका बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। वही उन्होने समाजवादी पार्टी द्धारा सरकार पर आजम खान को राजैतिक विद्धेष के तहत लगाये जा रहे आरोपों का खंडन किया तंज भी कसा। सुरेश राणा ने कहा कि रामपुर के पीडित किसानो, मजदूरों ने एफआईआर दर्ज करायी है। एफआई दर्ज होने के बाद प्रशासन अपना काम कर रहा है और सरकार उनको न्याय दिला रही। इसमें कही से भी राजनैतिक द्धेष की भावना से काम नहीं किया जा रहा है।

वही उन्होने कि प्रदेश सरकार अपने ढाई वर्षो के कार्यकाल में तेजी से विकास के कार्य करा रही है। कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चुस्त और दुरूस्त है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में आजमगढ़ जिला शामिल है ।यहां विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, सड़को का जाल बिछाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।