KHABRI LAL : नील गगन में लहरा रहे तिरंगे को प्रशिक्षुओं ने दी सलामी

0
952
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : रोशन मिश्रा

वाराणसी : नीले गगन में लहरा रहे तिरंगे को सलामी देते वक्त मन में जो देश प्रेम का ज्वार उठा उस जज्बे को सलाम। यह बात ध्वजप्रणाम कर रहे बच्चों के मन में हिलोरे ले रही थी। देश प्रेम को लेकर जो उत्साह उनके ह्रदय में था वो उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा था। स्थान था जिले के प्रेमनगर-भोपापुर स्थित लीलावती आईटीआई कॉलेज का मैदान जहां देश का 71वाँ गणतंत्र दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक अमित मिश्रा ने किया। उसके पश्चात् विद्यालय के युवा प्रशिक्षुओं ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशिक्षुओं ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देशभक्ति गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बाद कॉलेज प्रबधंन ने प्रशिक्षुओं को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अर्चना मिश्रा ने प्रतिभागी प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामना एवं बधाई दी। विद्यालय के प्रबधंक अमित मिश्रा ने कहा कि यह दिन हमारे महान भारत के गौरवपूर्ण इतिहास व उज्ज्वल भविष्य की निशानी है तथा आज देश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार,धार्मिक मत-भेद है,जिसको समाप्त करने में हम सबको जिम्मेदार नागरिक की तरह अहम योगदान देना चाहिए, तभी हम एक विकसित राष्ट्र एवं नए भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। उक्त अवसर पर विद्यालय के उप-प्रबधंक सुजीत मिश्रा,अभिषेक उपाध्याय,देवांश मिश्रा,प्रशांत दुबे एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण,प्रशिक्षु उपस्थित थे।