!!खबरीलाल!! आज़मगढ़ में तालीबान की एक झलक,गलत फहमियां कभी रिश्ते मारा करती थी ! अफवाहों के खंजर अब इंसानों पे चल पड़े हैं

0
865
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : आशीष निषाद

आजमगढ़ : पुलिस और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी आजमगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाहे उड़ाने और मारपीट की घटनाएं नहीं रूक रही है। बल्कि दिनों-दिन यह अफवाह और भी तेज होती जा रही है। ताजा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के खपुरा गांव का है जहा लोगो ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एक मूक-बधिर और पागल व्यक्ति को बिजली के खम्भे में बांधकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियों वाॅयरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

आजमगढ़ में तीन दिन पहले बच्चा चोरी का मामला शहर कोतवाली में आया जहां एक विक्षिप्त महिला की लोगो ने पिटाई कर दिया। इसके बाद तो लगातार बच्चा चोरी की अफवाहों से पुलिस भी परेशान है। आज अतरौलिया थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव की हरिजन बस्ती में रात के समय में एक मूक-बधिर व्यक्ति जा रहा था। आरोप है कि गांव के अराजक तत्वों ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दियां। बच्चा चोर का नाम सुनते ही पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गये, और पागल युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया। यही नहीं उस पागल युवक को लोगो ने बिजली के खंम्भे से बांधकर पिटाई की। मौके पर गांव के कुछ सभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से दिब्यांग पागल युवक को भीड़ से छुड़ाया । इस घटना का वीडियों वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने अब मारपीट करने वालों लोगों के वीडियों के आधार पर शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है ।