KHAABRI LAL : भारत के बड़े बैंक द्वारा आज़मगढ़ के कप्तान हुए सम्मानित

0
563
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के दौरान आजमगढ़ जिले में जन साधारण को अनुशासित करने तथा साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के सराहनीय कार्य के लिए HDFC Ergo General Insurance Co Ltd के वाइस प्रेसिडेंट दीपक वत्स ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह को बधाई देते हुए सम्मानित किया। दीपक वत्स के अनुसार, जिस तरह एसपी त्रिवेणी सिंह ने युद्ध स्तर पर करोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी उसी सक्रियता का परिणाम है की आजमगढ़ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इसके साथ ही साथ पूरे जिले में अपराध की संख्या में भी भारी कमी आयी है। खासतौर से साइबर क्राइम और पशु तस्करी के अपराध में काफी कमी आई है। एसपी की सख्ती का ही परिणाम रहा है की जिले के ज्यादातर पशु तस्कर इस समय जेल की हवा खा रहे हैं। पशु पालक रात में जागकर अपने पशुओं की रखवाली करने की बजाय चैन से सो रहे हैं।