
रिपोर्ट : शेख हमीदुल्ला
आजमगढ़ जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस भी इनके सामने बेबस दिख रही है। ताजा मामला जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर गांव में स्थित नहर का हैं जहां अमूल दूध एजेंसी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की एजंसी में घूसकर दो बाइक पर सवार चार बदमाश मालिक और सेल्समैंनों को तमंचे से आतंकित कर ढाई लाख रुपया लूट ले गये। सबसे बड़ी बात यह रही कि बदमाशों ने इस लूट की घटना को सीओ कार्यालय से महज 2 सौ मीटर की दुरी पर अंजाम दिया और बड़े आसानी से तमंचा लहराते भाग निकले। पिछले 4 दिनों में लालगंज क्षेत्र में ताबड़तोड़ दो लूट की घटनाओं के बाद भी लापरवाह पुलिस कर्मियों पर जिम्मेदारों की दया दृस्टि आखिर क्यों बरकरार है,जबकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
लालगंज बाजार निवासी मोहम्मद जैस किराना के बड़े कारोबारी हैं। बाजार में इनकी कयी बड़ी दुकान और एजेंसियां हैं। इनका मकान रेतवां चंद्रभानपुर गांव में नहर पर है। घर के पास इनका गोदाम है। जहां से सुबह अमूल दूध, विस्किट आदि की सप्लाई के लिए निकलते है। माल की सप्लाई के साथ साथ तगादा कर रुपयों की वसुली कर लाते हैं। बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे जैश का बेटा हिसाब ले रहा था। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचा बदमाश एजेंसी में घूस गये। मौजूद लोगों को तमंचा दिखाते हुए मौजूद रुपये लूट लिया। बदमाश घटना को अंजाम देकर उसी दिशा में भाग निकले। जिधर से आए हुए थे। उधर करीब ढाई लाख रुपये की हुई लूट से मौजूद लोग सन्न रह गये। घटना की सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची। घटना क्रम से अवगत होने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गयी। बता दें की हाल के दिनों में लालगंज और आसपास के क्षेत्र में हुई लूट की घटना से लोगों में भय और दहशत का माहौल है तो वहीं पिछले 4 दिनों में लालगंज क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं के बाद भी लापरवाह पुलिस कर्मियों पर जिम्मेदारों की दया दृस्टि आखिर क्यों बरकरार है,जबकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।