KHABRI LAL : त्रिवेणी के त्रिनेत्र से बचपाना नामुमकिन ! संगम के भवरजाल में फंसा OLX वाला अपराधी

0
1671
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय 

आजमगढ़ : ओलेक्स एप के जरिये हो रहे लाखों के फ्राड व चोरी के वाहनों की ब्रिकी का बड़ा खुलासा जिले की पुलिस ने किया है। पुलिस ने न केवल तीन शातिर अपराधियों को गिफ्तार किया है बल्कि उनके पास से नौ बाइक भी बरामद किया है। गिरोह का सरगना अब भी फरार है। पकड़े गए बदमाशों ने जब अपराध के तरीके का खुलासा किया तो पुलिस के होश भी उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में ओलेक्स कम्पनी को भी नोटिस जारी कर रही है ।

आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह चोेरी तो सामान्य तरीके से करता है लेकिन वाहनों की बिक्री में साइबर का इस्तेमाल करता है जिसके कारण यह आसानी से पकड़ में नहीं आता। इस गिरोह में शामिल एक युवक साइबर कैफे चलाता है जो फर्जी आईडी, वाहनोें का फर्जी नंबर आदि आसानी से बना देता है। वहीं बाकी सदस्य ओलेक्स पर फर्जी नामों से आईडी बनाकर वाहनों को सेल करते है। यह गिरोह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वाहन बेचता है। यही नहीं एक ही वाहन फर्जी नंबर के जरिये कई लोगों को बेच दी जाती है। शहर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने नगर के नरौली तिराहे से इस गैंग के तीन सदस्यों अंशदीप सिंह, अंकित यादव और सरविन्द यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नौ बाइक, लैपटाप, स्कैनर आदि सामान बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया इस मामले में ओलेक्स कम्पनी को भी नोटिस जारी की जा रही है।

वही इस मामले में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अगर गैंग के फरार साथी पकड़े जाय तो काफी संख्या में चोरी की बेची हुई बाइक बरामद हो जायेगी।