
रिपोर्ट : रोशन मिश्रा
वाराणसी : एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ धर्म नगरी काशी में बुद्धा ग्लोबल सोसाइटी ऑफ इंडिया सारनाथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सप्त ऋषि संगम के सदस्य अजीत मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर लोगों में सेनेटाइज वितरित कर दिन में कम से कम 6 बार हाथ धोने की हिदायत दी।
बतादें कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 364 से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहे है। इस दौरान वाराणसी ज़िले में कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस बीच जिला प्रशासन ने जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे जिले को लॉक डाउन घोषित कर दिया और लोगों को सावधानियां बरतने की हिदायत दी, तो वहीं दूसरी तरफ बुद्धा ग्लोबल सोसाइटी ऑफ इंडिया सारनाथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सप्त ऋषि संगम के सदस्य अजीत मिश्रा ने कोरोना से बचने के लिए घरों में कैद रहने की अपील की जिसके बाद सेनेटाइज वितरित कर साफ-सफाई बरतने की हिदायत दी। इस दौरान अजीत मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव में अब मानव निर्मित पूरा तंत्र असफल हो चुका है, विश्व स्तर पर लोग परेशान हैं अपने देश में भी इसका प्रवेश हो गया है। मानव ने प्रकृति से दूरी बनाई। उसी का यह परिणाम है आज हम लोगों को अपनी वैदिक परंपरा के अनुसार परा विज्ञान का सहारा लेते हुए भगवान तक लोगों की पीड़ा पहुचाने और उससे बचाव के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि जब-जब सृष्टि और मानव जाति पर अत्याचार हुआ है, तब-तब ईश्वरी शक्तियों ने आगे बढ़कर जीव-जगत का कल्याण किया है। उस काल में भी असुरों ने अपना तांडव किया था। अब इस नए असुर कोरोना का भी विनाश व वध ईश्वरी शक्ति ही करेगी। इस दौरान डॉ बी.डी चतुर्वेदी, पुनीत वाजपेयी,प्रीतम चंद्रा,मनोज द्विवेदी,महंत अभयानंद,वैभव त्रि