KHABRI LAL : अंतरजनपदीय चेन स्नेचर गिरोह का भंडाफोड़ ! दो महिला समेत तीन शातिर स्नेचर गिरफ्तार

0
791
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : हमीदुल्ला

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बैरीडीह मोड के पास से घेरेबंदी कर चेन स्नेचर गिरोह की दो महिलाओं व एक पुरूष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चेन स्नेचरों के पास से पुलिस ने सोने की चेन व बोलेरो बरामद किया।

बता दें कि हाल ही के दिनों में देवगांव कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर निवासी मंजू चैरसिया पत्नी गोपाल चैरसिया के साथ 19 सितंबर को चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। इसके पूर्व सरिता गुप्ता तथा नूरजहाँ का भी चैन उन महिला चोरो ने चुरा लिया था। पीड़ितों द्वारा इस मामले में देवगांव कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराह शुक्रवार को अभियुक्त की तलाश में रेतवा चंद्रभानपुर अंबेडकर प्रतिमा के पास मौजूद थे। इसी दौरन मुखबीर से सूचना मिली कि लालगंज क्षेत्र मे हो रही चेन स्नेटिंग गैंग में शामिल महिलाएं बोलेरो वाहन से किसी घटना को अंजाम देने के लिए पुनः घुम रही है। वे इस समय सिल्वर रंग की बोलेरो से नरसिंहपुर से रणमो नहर पटरी होकर लालगंज आ रही है । इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और
प्रभारी चैकी लालगंज अनिल कुमार सिंह को बैरीडीह मोड पर बुला लिया और नहर पटरी के पास बनी दुकान दुर्गा टेड्रर्स की आड मे खडे होकर वाहन का इंतजार करने लगे कि कुछ ही समय पश्चात एक बोलेरो आते दिखाई दी। पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो वे गाड़ी धुमाकर भागने का प्रयास किये। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में जितेन्द्र यादव पुत्र लक्ष्मी नरायन गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नीबू दूबे, रीना उर्फ मीरा पत्नी संतोष लोना देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर तथा संगीता पत्नी राजेश लोना नरसिंहपुर गांव की निवासी है। उनके पास से सोने की तीन चेन व बोलेरो गाड़ी बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरोपी आटो में बैठकर महिलाओ से चेन चोरी करती है तथा घटना को अंजाम देने के बाद इसी बेलोरो गाड़ी से भाग जाती थी। पूर्व में वे कई बार जेल भी जा चुकी है। अभी हाल में थाना गंभीरपुर आजमगढ़ से चेन चोरी में जेल से छूटकर आयी है।