आज़मगढ़ में सिलनी नदी का दिखा विकराल रूप ! मौत के गाल में समाए दो लाल

0
2057
Advertisement Girl in a jacket

आजमगढ। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में सिलनी नदी में स्नान करते समय दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने शवों को नदी से निकालकर पंचायतनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार,  निजामाबाद थाना क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव के अरमान पुत्र आमिर उम्र 16 साल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में अपने ननिहाल में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार को अपने गांव के ही ओबेदुल्ला पुत्र परवेज उम्र 17 साल के साथ सिलनी नदी में स्नान करने के लिए गया हुआ था। नदी में स्नान करते हुए दोनों किशोर नदी के तेज धारा में आने से नदी में डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गयी। उक्त गांव के ग्रामीणों ने दोनों के शवों को नदी में तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज थाने की पुलिस और उपजिलाधिकारी निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और सिलनी नदी से दोनों किशोरों का शव बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया ।