
रिपोर्ट : प्रिंस यादव
आजमगढ : तांडव वेब सीरीज पर ‘तांडव‘ जारी है। वेब सीरीज में देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में गुरूवार को जहां विश्व हिंदू महासंघ ने सीरीज के निदेशक अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। वही सामाजिक संगठनों ने शहर कोतवाली में तहरीर भी दिया।
गुरूवार को विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जुलूस निकालकर वेब सीरीज तांडव की टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर तांडव के निदेशक अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। इस दौरान विश्वहिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तांडव वेब सीरिज में देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी के साथ ही महिलाओं की अस्मिता पर भी सवाल उठाते हुए अपमान किया गया है। यह धार्मिक उन्माद फैलाने की गहरी साजिश का संकेत है। महासंघ वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक पर कार्यवाई के साथ सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की। वहीं जिले के एक सामाजिक संगठन के लोगों ने भी वेब सीरीज के निर्माता जफर अब्बास और अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विनित सिंह रिशू ने कहा कि वेब सीरीज में हिन्दूओं के अराध्य महादेव भगवान शंकर का बार-बार अपमान किया गया है। वहीं देश जातिगत हिंसा, सनातन धर्म पर चोट के साथ सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का कृत्य इस वेब सीरिज माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने मांग किया ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे की कोई दोबारा इस तरह का कृत्य न कर सकें।