
रिपोर्ट : रोशन मिश्रा
वाराणसी : वाराणसी जिले के राजकीय आईटीआई करौदी के समीप इन दिनों प्रशासन की बड़ी लापरवाही लोगों के लिए बदबू और गंदगी से भरा बना दिया। चंदन नगर कालोनी में करीब एक माह से सीवर की लाइनें जाम हो रही थीं, लेकिन शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होने से सीवर का पानी लोगों के घरों में भर गया। और मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर लोगों ने केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पं0 अजीत मिश्रा से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद पं0 अजीत मिश्रा आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँच का स्थिति का जायजा लिए और कहा कि यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही की वजह से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी सीवर लाइनों की सफाई के लिए नहीं पहुंचे। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। अगर प्रशासन तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाई तो केंद्रीय ब्राम्हण महासभा चुप नहीं बैठेगी हम आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से रिटायर्ड कमांडेड नेवी जेएल मेहरा, कवि सदानंद तिवारी,अर्चना मिश्रा,राहुल मिश्रा।,रामदुलार यादव,स्पेलण्डर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।