KHABRI LAL : कोरोना के खौफ से सहमे साहब,बायोमैट्रिक पर लगाया रोक

0
584
Advertisement Girl in a jacket

 

 

आजमगढ़ : एनकाउंटर के नाम पर बदमाशों में खौफ भरने वाली पुलिस आज खुद खौफ के साये में जी रही है। जिले के पुलिस अधिकारियों पर कोरोना का खौफ इतना हाबी है कि उन्होंने बायोमैट्रिक से हस्ताक्षर पर रोक लगा दी है। कारण कि विभाग को डर सता रहा है कि एक को सक्रमण हुआ तो बायेमैट्रिक उसे महामारी की तरह फैला देगी। इसलिए जब तक कोरोना का कहर खत्म नहीं होता अब विभाग के अधिकारी कर्मचारी मैनुअल उपस्थिति बनाएंगे।

बता दें कि जिले में अभी कोरोना वायरस का कोई संदिग्ध भले ही न पाया गया हो लेकिन प्रशासन एलर्ट मोड में है। बाहर से आये 22 यात्रियों की विशेष निगरानी की जा रही है तो प्राइवेट अस्पताल प्रबंधनों को भी किसी भी स्थिति से निपटने का निर्देश दिया गया है। इसी बीच अब यह नई खबर सामने आयी है कि कोरोना ने यहां की पुलिस को सबसे अधिक भयभीत कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने अपने कार्यालय सहित विभाग में लगे सभी बायोमैट्रिक मशीनों पर हस्ताक्षर बनाने पर रोक लगा दिया है। उन्होंने सभी मशीनों पर नोटिस चस्पा करवा दी है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बायोमैट्रिक मशीन को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस नोटिस के बाद अब विभाग के अधिकारी कर्मचारी मैनुअल उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज करेंगे। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो जाता है।