KHABRI LAL : होली ऑफर ! शिकारी प्रोफेसर ने किया शाकाहारी एनकाउंटर

0
1279
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : जिले में बदमाशों के यमराज प्रोफेसर की पुलिस इस समय होली के रंग में रंगी हुई है। यही कारण है कि हिंसा छोड जिले की पुलिस अब अहिंसा पर इतर आयी है। बदमाश भले ही पुलिस पर फायर कर रहे हैं लेकिन पुलिस खुद को बचाकर उन्हें गिरफ्तार कर ले रही है। जिले के लोगों ने पुलिस की इस करवाई को होली ऑफर मानते हुए शाकाहारी एनकाउंटर का नाम दिया है।
बतादें कि पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि ठगी का शिकार होने के बाद सोखा की हत्या की फिराक में दो बदमाश निकले है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी । और घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया बावजूद इसके पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बजाय खुद को बचाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल 32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया।
गिरफ्तार हरिओम गौड़ पुत्र राम कीरत गौड़ साकिन रामपुर मुबारकपट्टी तथा राजीव यादव पुत्र शिववचन यादव साकिन बनकट थाना मुबारकपुर के निवासी है। पुलिस ने हरिओम गौड़ के पास से 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व राजीव यादव के पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर बरामद किया।
पूछताछ में हरिराम ने बताया कि सोखा ने उनसे 1,50,000 रूपये की ठगी की है। वेे उससे वह पैसा मांग रहे है लेकिन वह दे नहीं रहा। आज वे उक्त धन लेने जा रहे है। अगर सोखा पैसा नहीं देता तो उसकी हत्या करने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। वही एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने दावा किया कि पुलिस ने जिले में एक बार फिर बड़ी घटना होने से रोक लिया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर है पिकेट को और तेज किया जाएगा।