पुलिस के लिए शव बना सिरदर्द ! दो थानों की पुलिस एसपी कार्यालय की करती रही निगरानी,हुआ हंगामा

0
1099
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : सोनू सेठ

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रकपालपुर गांव मे करीब एक सप्ताह पूर्वं रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।

गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रकपालपुर गांव में करीब एक सप्ताह पूर्व गांव के एक पक्ष ने रास्ते को बंद कर दिया। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। सूचना के बाद मौके पर डायल 100 की पुलिस भी पहुंची। आरोप है कि पुलिस के सामने ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला बोलकर एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल रामचरण की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्ट के बाद परिजन घर लेकर जा रहे थे कि एसपी आफिस के सामने आचानक परिजनों ने शव को सड़कर पर रखकर प्रदर्शन और हंगामा करने लगे। हंगामें की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। ग्रामीणों की मांग पर तत्काल मौके पर प्रशासन के अधिकारी गये और रास्ते के विवाद का निपटारा करा दिये । जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर दाह-संस्कार के लिए रवाना हुए।