
रिपोर्ट : आशीष निषाद
आजमगढ़ जिले पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सेना की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने उसे मदियापार मोड के समीप से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह वर्दी में कही जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
अतरौलिया थाने की पुलिस क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति सेना की वर्दी में अपने को सेना का अधिकारी बताकर कुछ लोगों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर रूपया ले रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने उसे मदियापार मोड़ से सेना की ही वर्दी में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिलारी गांव रहने वाला पंकज कुमार है, जो कई लोगों से सेना में भर्ती के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।