
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
दिल्ली : आईआरसीटीसी ने तेज एक्सप्रेस को लेकर यात्रिओं के लिए बड़ा और अहम फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अगर ट्रेन लेट रही तो इसके एवज में यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों का बीमा किए जाने का भी मंत्रालय द्वारा प्रावधान किया गया है। यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू होती है। आईआरसीटीसी ने बताया कि अगर ट्रेन 1 घंटा लेट होती है तो हर यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये दिए जाएंगे। जिसको लेकर यात्रिओं में काफी उत्साह है। और इस बड़े फैसले को यात्रियों ने सराहनीय बायता है।
बतादें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को चलाने का जिम्मा IRCTC को सौंपा है। इंडियन रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी करते हुए पहले की टाइमिंग में फेरबदल भी किया है. यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6.10 बजे चलेगी। तेजस एक्सप्रेस में दी जा रही सुविधाओं की बात करें तो ट्रेन में हर सीट पर हवाई जहाज की तरह LCD स्क्रीन लगी है। वहीं हर सीट के पास अटेंडेंट बटन लगाया गया है जिससे जरिए सहायता के लिए अटेंडेंट को बुलाया जा सकता है। ट्रेन में LED लाइट और सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं। ट्रेन में ऑटो डिटेक्टर लगाए गए हैं जो सिगरेट स्मोकिंग को डिटेक्ट करेंगे। इसके अलावा हर सीट पर चार्जिंग और यूएसबी केवल भी लगाए गए हैं।