
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : वीडियो कालिंग से शुरू हुई प्रेम कहानी का अंजाम इतना भयानक होगा किसी ने सोचा नहीं था। प्रेमिका की बेवफाई और उनकी मां की धमकी ने प्रेमी को कातिल बना दिया। नाराज प्रेमी ने एक ही रात में मां बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब मामले से पर्दा उठाया तो सनसनी फैल गयी। आरोपी प्रेमी को मां-बेटी की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया।
आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ढ़ाखा गांव की है। इस गांव का रहने वाला नेशान रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश रहता है। उसकी पत्नी नूरीन अपनी पुत्री गजाला व चार अन्य बच्चों के साथ घर पर रहती थी। एक साल पहले नेशान ने गांव के ही शुभम विश्वकर्मा को फोन किया और कहा कि मेरे घर जाकर पत्नी से वीडियो कालिंग पर बात करा दो। इसके बाद शुभम उसके घर आने जाने लगा और गजाला से उसे प्रेम हो गया। महीनों तक दोनों गांव के बाहर नहर की पुलिया पर मिलने लगे। कुछ दिन बाद लड़की किसी और से बात करने लगी तो शुभम ने विरोध किया। इसके बाद गजाला ने उससे मिलने से मना कर दिया। इसी दौरान यह बात उसकी मां को पता चल गयी। इसके बाद नूरीन ने बेटी पर पहरा लगया दिया। रात में वह पुत्री को ताले में बंद खुद दजवाजे पर सोती थी। घटना वाली रात शुभम गजाला से मिलने के लिए ही उसके घर गया था लेकिन वह ताले में बंद थी और उसकी मां दरवाजे पर सोई थी। शुभम ने जब नूरीन से गजाला को मिलाने की जिद किया तो उसने गांव वालों को बताने तथा अपने भाइयों से कहकर पिटवाने की धमकी दे दी। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो शिवम ने नूरीन का मंुह दबाकर चुप कराने का प्रयास किया जिससे वह बेहोश हो गयी। इसके बाद शुभम ने नूरीन को कंधे पर उठाया और पास के धान के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। फिर वह उसके घर लौटा और नूरीन की चारपाई पर तकिये के नीचे रखी चाभी निकालकर ताला खोल गजाला को बाहर निकाला। आरोपी के मुताबिक जब उसने पुछा मेरी मम्मी कहा है तो शिवम ने कहा कि बगल के कमरे में सो रही है। इसके बाद वह उसे 500 मीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर जनपद के शादात थाना क्षेत्र के मल्हौरा स्कूल के पास ले गया। उसको वहीं छोड़ वह अपने दोस्त टोनी उर्फ अमीत यादव व आशीष के साथ घर गया और उनके साथ वापस लौट गजाला से उनका परिचय कराया। उसी समय गजाला ने फिर अपनी मां के बारे में पूछा। जब शुभम ने बताया कि गलती से उनकी हत्या हो गयी तो उसके दोनों दोस्त दौड़कर भाग गए। बात खुले ने इस डर से उसने गजाला को पानी में गिराकर मार डाला।