KHABRI LAL : आजमगढ़ में बाटी-चोखा की दावत खाने के बाद बिगड़ी चार लोगों की तबियत,अस्पताल में भर्ती

0
424
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के महादेव जमसर गांव में शुक्रवार की देर रात बाटी चोखा की दावत खाने के बाद एक परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है।

रौनापार थाना क्षेत्र के महादेवा जमसर गांव में अरविंद निषाद के घर रात में बाटी, चावल और चोखा बनाया गया था। इसे खाते ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक ही परिवार के किशोर व किशोरी जानकी , अमीचंद, निशा के साथ आयुष निषाद भोजन करने के बाद चीखने और चिल्लाने लगे । स्थिति देख परिजनों ने बच्चों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां का हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां अमीर चंद और जानकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया है फिलहाल सभी का इलाज जारी है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सैंपल के लिए खाने को रखवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बीमार चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।