
रिपोर्ट : शेख हमीदुल्ला
आजमगढ़ : तीन दिनों से हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मूसलाधार बारिश से कच्चा मकान गिरने से आजमगढ़ जिले में मां-बेटा सहित चार लोगों की मौत हो गयी है। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही जिला प्रशासन ने तीन मौत की पुस्टि करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के रामपुर बढ़ौना गांव में अलसुबह तेज बारिश के दौरान मंडई और कच्चा मकान गिरने से मकान के मलबे में दबने से शीला और उसके 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से उनके शव को मलबे से बाहर निकाला गया। वही बुढ़नुपर तहसील में कच्चा मकान गिरने से एक किसान की मौत हो गयी। दूसरी तरफ सदर तहसील के शाह खजुरा गांव निवासी मुनाकी देवी की मलबे में दबकर मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । मुसलाधार बारिश के बीच हो रही जनहानि को देखते हुए प्रशासन ने जहां लोगोें को सर्तक किया है। वही जिलाधिकारी ने तीन मौत की पुस्टि करते हुए दैवीय आपदा में हुई मौत के मामले में परिजनों 4-4 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मकान गिरने पर 85 हजार, मुख्यमंत्री आवास और खाद्यान्न दिया जा रह है।
बाइट-1- एनपी सिंह – जिलाधिकारी