मछलियों पर उपजिलाधिकारी का शिकंजा ! भारी मात्रा में प्रतिबंधित मछली बरामद

0
1977
Advertisement Girl in a jacket

आज़मगढ़ : एसडीएम सदर के नेतृत्व में मत्स्य पालन विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के शारदा चौराहा स्थित मछली मार्केट में छापा मारा। छापे के दौरान आठ क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर बरामद की। टीम में शामिल अधिकारियों ने इस मामले में लिप्त पांच मछली कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने दो वाहनों को भी कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया।

उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार नायक, मत्स्य विभाग के डायरेक्टर सर्वेश कुमार के नेतृत्व में मत्स्य पालन विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ शारदा चौराहा स्थित मछली मार्केट में छापेमारी की। इस दौरान पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर जब्त किया। पकड़े गए पांच कारोबारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मत्स्य विभाग के डायरेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मौके से जब्त थाई मांगुर को अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में ही नष्ट करा दिया। वहीं अधिकारियों ने अन्य मछली कारोबारियों को चेतावनी दिया कि यदि कोई थाई मांगुर बेचते पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए जुर्माना व एफआइआर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने मछली मार्केट से ही एक टेंपो व मैजिक को भी अपने कब्जे में लेकर उसे कोतवाली में लाकर सीज कर दिया।