KHABRI LAL : हनुमान मंदिर निर्माण की रखी गयी पहली ईंट,जय श्री राम के जयकारे से गूंजा गांव

0
518
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : शेख हमीदुल्ला

आजमगढ़ : लालगंज ब्लाक से सटे रेतवां चंद्रभानपुर गांव में स्थित मां काली मंदिर परिसर में हनुमान जी का मंदिर निर्माण कराने के लिए बुधवार की सुबह नींव खोदकर पहली ईंट रखी गयी। इसी के साथ ही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे भी लगाए जिससे पूरा गांव गुंजमान रहा।

बुधवार की सुबह उमापति अघोर सेवा मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मां काली मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए। इसके बाद मंदिर निर्माण का कार्यक्रम शुरू हो गया। गांव के लोगों का यह संकल्प था की जिस दिन अयोध्या में श्रीराम प्रभु के भव्य मंदिर की शुरूआत होगी। उसी दिन हमारे गांव में हनुमान जी के मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इसी संकल्प के तहत गांव के तमाम महिला, पुरूष बीते छह मार्च को अयोध्या जाकर पूंजी गयी 22 ईंटों में से 11 ईंट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और 11 ईंट रेतवां गांव में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए रखी गयी थी। बुधवार को गांव में जिस समय हनुमान मंदिर की पहली ईंट रखी गयी। उस समय मौके पर उमापति अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी (पत्रकार) के अलावा पंडित विजय प्रताप तिवारी, श्यामसुंदर तिवारी, जितेंद्र मिश्र, राम बेलास तिवारी, राजेश कुमार, स्वामीनाथ तिवारी, डिंपल तिवारी, विपिन, अंकित, राजन आदि लोग मौजूद रहे।