लूटकांड खुलासा ! विदेश भागने के फ़िराक़ में था लुटेरा रेहान,गिद्ध की नजर लगाए बैठे प्रोफेसर की टीम ने दबोचा

0
1452
Advertisement Girl in a jacket

आजमगढ़ : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के एजेंट 12 लाख 20 हजार रूपये लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में शामिल पांच लुटेरे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से लूट का चार लाख रूपया, पिस्टल, तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि एजेंट से दो बार पहले भी लूट करने की लुटेरों ने प्रयास किया था लेकिन नाकाम रहे थे।

फुलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर कस्बा निवासी उमाशंकर जायसवाल सरायमीर में स्थित दो बैंकों से 12 लाख 20 हजार रूपया निकालकर बाइक से फूलपुर कस्बा स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गंगा प्रसाद इण्टर कालेज जगदीशपुर के सामने चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर रूपये से भरा बैंग और मोबाइल लूटकर फरार हो गये। इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए एसओजी सहित चार पुलिस टीमों का गठन कर लुटेरों की गिरफ्तारी में लगे थे। इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर वाराणसी, आजमगढ और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाराणसी एयरपोर्ट से हल्की मुठभेड़ के बाद दो लुटेरो मो0 जकी खान और अहमद रेहान निवासी सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट के 4 लाख 3 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल व एक तमंचा, कारतूस, पासपोर्ट और झोला बरामद किया। गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि रूपये का बटवारा होने के बाद 5 लाख मिला था, और शेष 7 लाख 20 हजार रूपया उसके पांच साथी स्वीफ्ट डिजायर कार से लेकर मुम्बई चले गये ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को चुनौती के रूप से स्वीकार कर पुलिस और एसओजी की टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कारतूस लूट के चार लाख तीन हजार रूपये बरामद हुए है। फरार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें मुम्बई गयी है। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।