
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : आवासीय लर्निग स्कूल में पढ़ रहा एक 10 वर्षीय दिव्यांग छात्र आचानक लापता हो गया। छात्र के लापता होने से शिक्षा महकमे में हड़कम्प मचा गया। पहले महकमा अपने स्तर से छात्र को ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद बीएसए सात लोगों की संविदा समाप्त करने का नोटिस जारी कर दिया है ।
देवगांव कोतवाली के उसरौली गांव के रहने वाले पन्नालाल ने अपने मूकबधित बच्चे प्रदीप का दाखिला 25 अगस्त को नगर के नरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे लर्निंग स्कूल कराया था। दिब्यांग छात्र ने एक-दो बार स्कूल से भागने की कोशिश भी की थी। इसी बीच रविवार को आचानक प्रदीप स्कूल से गायब हो गया। प्रदीप के गायब होने पर पहले तो शिक्षकों अपने स्तर से घर से लेकर शहर तक खोजबीन की लेकिन जब छात्र नहीं मिला तो वार्डन ने सिधारी थाने में बच्चे के गायब होने की सूचना दी। जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन में हडकम्प मच गया। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का कही पता नहीं चल सका है।
वही स्कूल से छात्र के गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को जिम्मदारों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद बीएसए ने वार्डेन, तीन केयरटेकर, तीन सहायक अध्यापक की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।