
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हां ने विपक्ष पर खुलकर हमला बोला। वहीं दावा किया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर प्रचंड बहुमता हासिल करेगी।
जिले में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे मनोज सिन्हां ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास तेजी से बढ़ा है। महाराष्ट्र में हमने पूर्ण बहुमत हासिल किया तो हरियाणा में बहुमत के काफी करीब है। दोनों राज्यों में पिछले विधनसभा चुनाव की अपेक्षा हमारा मत प्रतिशत बढ़ा है। राज्य स्तरीय चुनाव मे कभी कभी सीटें इसलिए कम हो जाती है कि स्थानीय स्तर पर कोई जनता के बीच लोकप्रिय प्रत्याशी मैदान में आ जाता है। उन्होंने कहा कि यूपी में हमने 11 में से 8 सीटें हासिल की है। एक सीट कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी कभी जब चतुष्कोणीय मुकाबला हो अथवा ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हो तो एकाध सीट पर असर पड़ता है और मत प्रतिशत भी घट जाता है लेकिन 2022 के आम चुनाव में हम फिर यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करेंगें।
लगातार बढ़ रही बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर रोजगार दे रही है। यहां विपक्ष कभी रोजगार की बात नहीं करता वह तो कुछ और ही बात करता है। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में योगी के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है। यहां अपराध काफी कम हुआ है। अगर कोई घटना हो भी रही है तो प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज किसी भी अपराधी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त नहीं है। सामान्य तौर पर जो पहले स्थिति थी उसमें कुख्यात अपराधियों का राजनीतिक दलों के प्रमुख का संरक्षण प्राप्त होता था वो स्थित अब नहीं है। यह सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होने कहा कि कुछ लोग निजीकरण का भ्रम फैला रहे है जबकि रेल मंत्री और प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि निजीकरण नहीं होगा। पीएम ने तो यहां तक कहा कि जब तक केंद्र की सत्ता में मोदी है रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। सरकार ने बीएसएनएल व एमटीएनएल का मर्ज कर अपने पास से काफी पैसा देकर उसके रिवाइवल का कार्य कर रही है।