KHABRI LAL : दुल्हा हत्याकांड : पुलिस के ही बीच रहकर दो कथित पत्रकारों ने हत्यारोपियों को दिया संरक्षण,अब लकीर पीट रहे हैं अधिकारी

0
1352
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में पिछले दिनों शादी से चंद घंटे पहले हुई दूल्हे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा दिया है लेकिन अभी भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। वही पुलिस अब हत्यारों को संरक्षण देने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हत्यारों को संरक्षण देने और भगाने में सगे संबंधियों के अलावा जिले के ही दो कथित पत्रकार भी शामिल हैं। पुलिस ने आठ नामजद व दो कथित अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस के पास उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है। दोनों कथित पत्रकारों ने आरोपियों को नेपाल तक भगाने में भी मदद किये है। खास बात है कि ये कथित पत्रकार पुलिस के बीच रहकर अपराधियों की मदद करते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।

बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर कटहन गांव निवासी हरिश्चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित की बरात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा निवासी लालबहादुर के घर गयी थी। बारात अभी कस्बे में ही थी कि बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दुल्हे की हत्या कर दी थी। शादी से ठीक पहले हुई इस हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया था। खुद एडीजी ने इसे आजमगढ़ पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बताया था लेकिन पुलिस तमाम कोशिश के बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही।
पुलिस ने हत्यारों का कई बार लोकेशन ट्रेस किया। यहां तक कि पुलिस नेपाल तक गयी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस बार-बार नाकाम क्यों हुई जब इसका खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गए। कारण कि हत्यारों को कोई और नहीं बल्कि दो कथित पत्रकार बचाने में जुटे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के सगे संबधियों के अलावा दो कथित पत्रकारों ने उन्हें पहले शाहगढ़ स्थित एक ढाबे से पुलिस के पहुंचने के पहले भगा दिया। फिर उन्हें नेपाल तक जाने में मदद की। पुलिस वहां गयी लेकिन यह जानकारी भी उन तक पहुंच गयी वे वहां से भी फरार हो गए। फिर आरोपियों की लोकशन शहर में ट्रेस हुई इस बार भी पुलिस जब तक पहुंचती आरोपी फरार हो गए। शक होने पर जब पुलिस ने कथित पत्रकारों के मोबाइल का रिकार्ड खंगाला तो उसके होश उड़ गए। उनकी लोकेशन कई बार अपराधियों के साथ ट्रेस हुई। यह अलग बात है कि पुलिस अधिकारी अभी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ देवगांव कोतवाली पुलिस ने हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले व पुरस्कार घोषित अपराधियों को छिपाने और पुलिस के पहुंचने के पहले भगाने के आरोप में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी लालगंज निवासी अनूप सोनकर पुत्र राजेंद्र सोनकर, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव निवासी अख्तर पुत्र अकमल, आसिफ पुत्र अख्तर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीनगंज निवासी महेंद्र सोनकर पुत्र रामजी सोनकर, देवरिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी रंजीत सोनकर पुत्र रमेश सोनकर, अंबेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज निवासी सीमा सोनकर पुत्री फूलचंद सोनकर, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी लालगंज निवासी भाभा सोनकर पत्नी सुरेंद्र सोनकर, निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव निवासी ईशराक पुत्र शब्बीर सहित दो अज्ञात कथित पत्रकारों एवं अन्य सगे संबंधियों के खिलाफ 216 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।