KHABRI LAL : नशे में झूमी कार ने नव-वर्ष पर मचाया कोहराम

0
780
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : हमीदुल्ला शेख

आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में नव वर्ष के पहले दिन नशे में धुत्त कार सवार ने सड़के किनारे खड़े राहगीरों को रौदतें हुए विधुत पोल से टकरा गयी। इस हादसे में दो युवको की मौत हो गयी। जबकि एक महिला व किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गये है।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव के रहने वाले कार सवार नशे में धुत्त होकर देर रात अपने घर जा रहा था। लालगंज कस्बे में पहुंचा ही था की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से जा रहे राहगीरों को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दो युवकों आलोक जायसवाल और आदर्श बर्नवाल की मौत हो गयी। जबकि एक महिला और देवांशी नामक किशोरी की घायल होने की सूचना मिली है। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।