KHABRI LAL : सोनोग्राफी सेंटरों के पर डीएम की ताबड़तोड़ छापेमारी ! ताला लगने से संचालकों में हड़कंप

0
865
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : शेख हमीदुल्ला (लालगंज)
रिपोर्ट : आशीष निषाद (बूढ़नपुर)

आजमगढ़ : अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर डिप्टी सीएमओं व एसडीएम ने जिले में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें 15 सोनोग्राफी सेन्टरों में से 9 सोनोग्राफी सेंटर मानक के विपरीत मिलने पर उन्हे सीज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिलाधिकारी एनपी सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने जांच के दौरान सत्यम सोनोग्राफी सेंटर फूलपुर, चंद्रा सोनोग्राफी सेंटर फूलपुर, उन्नति सोनोग्राफी सेंटर बूढ़नपुर, ईशा सोनोग्राफी सेंटर अतरौलिया, सीमा सोनोग्राफी सेंटर अतरौलिया, सबा हास्पिटल सरायमीर, भावना सोनोग्राफी सेंटर लालगंज, मातृछाया सोनोग्राफी सेंटर लालगंज और शुभकामना सोनोग्राफी सेंटर बंद मिला। जिलाधिकारी ने बताया कि सीज किए गए सोनोग्राफी सेंटरों पर कार्रवाई किए जाने के लिए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि जांच में पाया गया कि सीज किए गए सोनोग्राफी सेंटरों में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के स्थान पर दूसरे व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा था। निजामाबाद में सीज किए गए सोनोग्राफी सेंटर द्वारा सेंटर के साथ-साथ सबा नर्सिंग होम क्लिनिक चलाने का भी पंजीकरण करा रखा था, जिसमें मानक के अनुरूप नर्स और मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की भी मानक के अनुसार व्यवस्था नहीं थी। सीएमओ को निर्देश दिए कि पंजीकरण निरस्त करें और एफआइआर दर्ज कराए।