
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : जिले में हो रही दो दिनो से मूसलाधार बारिश से नदी और नाले उफान पर है। वही कई स्थानों पर जनहानि की सूचना है। इन सब के बीच बरसात से अगले दो-तीन दिनों तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 18 जिले में भारी वर्षा के संकेत है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने भी जिले में एलर्ट जारी करते हुए सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि नदी के तटवर्ती इलाको और जर्जर मकानों से आम जनों को दूर रखा जाय।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वराणसी, चंदौली, मिर्जापुर सहित 18 जिलों में भारी वर्षा के संकेत है। जिसके बाद से इन जिलों में एलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने भी जिले में एलर्ट जारी कर दिया है। किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है, नदी के तटवर्ती इलाको में रहने वालो, जर्जर और कच्चें मकानो से लोगों को दूर रखा जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि एलर्ट को ध्यान में रखते हुए बाढ़खंड, स्वास्थ्य, पशु आदि विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।