
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने क्षेत्र के टिल्लू गंज बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ढाई वर्ष की बालिका, एक महिला समेत तीन पुरुष भी है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने जमकर पीट दिया जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। वही जिलाधिकारी ने चार लोगों के मौत होने की पुष्टी की है। साथ ही मृतक परिजनों को शासन की तरफ से समुचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है ।
आजमतगढ़ जिले में शनिवार की काली शाम एक ट्रक चंडेश्वर से खरिहानी की तरफ जा रहा था कि अचानक ही ट्रक टुल्लूगंज बाजार में अनियंत्रित होकर एक चाय पकौड़ी की दुकान की तरफ मुड गया और पहले से यहां मौजूद कई लोगों को रौंद दिय। एक व्यक्ति अपनी बच्ची को गाड़ी पर बैठाकर सामान खरीद रहा था वह भी चपेट में आ गया। वहीं हादसे में कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही बताया जा रहा है कि ट्रक पहले सिधारी थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के पास दो लोगों टक्कर मार कर भागा और उसके बाद बलवारगंज में कुछ लोगों को टक्कर मारते हुए भाग रहा था। तेज गति होने की वजह से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। वहीं कई लोगों को रौंदने के बाद ट्रक भी पेड़ से टकरा गया। इसके बाद लोगों ने चालक को जमकर पीटाई कर दिया जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में सुराती चौहान, बुलबुल 6वर्ष, रीना 25 वर्ष, सोहनी 9 माह और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। वही जिलाधिकारी ने बताया कि कुल हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे के लिए शासन को अवगत करा दिया है। सभी घायलो ंको समुचित इलाज किया जा रहा है।