मासूम के लिए मौत बनी पुलिस,इलाके में तनाव का माहौल ! अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

 

 

रिपोर्ट : शशिकांत पांडेय

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक बाजार में आलमपुर गांव निवासी रामबचन चौहान अपने नाती आनंद को दवा कराने के लिए साइकिल पर बैठा कर अहरौला बाजार जा रहे थे कि, बुढ़नपुर मेन रोड पर अहरौला की तरफ से जा रही बुढ़नपुर सीओ के वाहन ने रामबचन चौहान की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही नाना और नाती दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया। जहां आनंद की मौत हो गई। जबकि नाना की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बच्चें के शव के साथ चांदनी चौक पर जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान जाम खुलवाने का प्रयास कर रही पुलिस के ऊपर ग्रामीणों पथराव कर खदेड़ दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना तत्काल आला अफसरों को दी। सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।