दान-दक्षिणा के चक्कर मे जूनियर इंजीनियर पर टूटा आफतों का पहाड़ ! रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

0
1120
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : एहतेशाम

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नारायण गांव में उपभोक्ताओं के विधुत बिल को बढ़ाकर भेजने और बाद में संसोधन करने के नाम पर धनउगाही कर रहे अवर अभियंता को एंटी करेप्सन टीम ने रंगे हाथो पांच हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नारायणपुर गांव में स्थित विधुत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता छोटे लाल निरंतरविधुत उपभोक्ताओं के बिल को बढ़ाकर भेजने का काम करते थे बाद मे संशोधन के नाम पर धनउगाही का खेल रचते थे। इसी तरह अवर अभियंता छोटेलाल ने कोतवाली जीयनपुर अंतर्गत निवासी पोस्ट अमुवारी नारायणपुर गांव टेकनगाढ़ा जगपत का विधुत कनेक्शन संख्या एजेड 24125172787 को 24 हजार के बिल को अपने आईडी का दुरूपयोग करते हुए उसे बढ़ाकर एक लाख 58 हजार चार सौ 62 रूपये कर दिया। जिसके वास्तविक संशोधन के नाम पर 15 हजार की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की धमकी दिया जा रहा था। पीड़ित किसी तरह 10 हजार रूपया देकर जेई से कुछ माह का समय मांगा। जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रकरण को प्रयास सामाजिक संगठन के रणजीत सिंह को बताया कर न्याय की मांग किया। रणजीत सिंह ने पीड़ित को आश्वस्त करते हुए कहा कि जेई को शेष 5 हजार रूपया देने के लिए 26 जुलाई की तिथि बताने को कहा गया। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम को दिया गया। आज जनपद पहुची एंटी करप्शन टीम सुबह जिलाधिकारी से अनुमति लिया और डीएम ने अनुमति प्रदान करते हुए टीम को पीडब्लूडी के वरिष्ठ सहायक पवन श्रीवास्तव व सीएमओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार यादव को गवाह के रूप में उपलब्ध कराया। मौके पर एंटी करप्शन टीम की मदद करने के लिए प्रयास की टीम पल-पल का अपडेट दे रही थी। टीम ने जगपत से पूरा मामला समझा और केमिकल युक्त 5 हजार रूपये अवर अभियंता को देने के लिए दिया। जिसके बाद जगपत ने जैसे ही पांच हजार रूपया जेई छोटेलाल का थमाया और विधुत बिल में संशोधन के लिए जेई ने हामी भरी तत्काल एंटी टीम के प्रभारी डीपी रावत व अन्य सदस्यों ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद जेई के पांव के नीचे की जमीन ही खिसक गयी और उसे एंटी करप्शन टीम ने जीयनपुर कोतवाली ले आयी और कानूनी कवायद में जुट गयी।