डकैतो के डर से पूर्वांचल की पुलिस दर्ज करती रही मामले ! आज़मगढ़ पुलिस ने पूरे प्रदेश में दिखाया अपना दम-खम,डकैतो को दिया करारा जवाब 

0
1092
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ पुलिस ने ठीक 7 दिन बाद एक ऐसी घटना का खुलासा किया है जिसने तमंचे की नोक पर पूर्वांचल में दहशत फैलाकर सीरियल से एक ही रात में 6 दुकानों को खुलवा कर लाखों का माल लूटा और फरार हो गए। इन घटनाओं ने पुलिस की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था,जिसे आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया और महज 7 दिन के अंदर ही खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक लाख से अधिक रुपए नगद व लूट के सामान बरामद किया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त तमंचे को भी बरामद कर लिया है ।
आपको बता दें कि इन लुटेरों ने 3 अगस्त की रात एक ही साथ छह दुकानों में दहशत फैलाकर मौजूद लोगों को मारा पीटा और नगदी समेत सारा सामान लूटकर बोलेरो गाड़ी में फरार हो गए थे।  \शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी और एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने पूरी घटना का खुलासा किया तो पता चला कि  जिस बोलेरो ने 6 दुकानों में लूट की उस गैंग में लगभग तीन दर्जन लोग काम करते हैं। हालांकि गैंग का मुख्य सरगना रिंकू यादव अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये  का इनाम घोषित कर रखा है और शीघ्र गिरफ्तारी का दावा कर रही है। आज जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उसमें दो आरोपी  25-25 हज़ार के इनामी बदमाश है । वर्ष 2016 से संचालित यह गैंग पूर्वी उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में सक्रिय रूप से घटनाओं को अंजाम दे रही थी।  हाल के दिनों को जोड़कर लगभग अब तक 80 से 90 घटनाओं को अंजाम दिया है।  निश्चित तौर पर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है पुलिस का दावा है की गैंग के सदस्यों की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है , गैंग का सरगना भी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगा।