
आजमगढ़ जिले में भाजपा के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव में विधायक बेटे अरूणकांत यादव और उनके गुर्गो पर गरीबों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये है।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची यह तीनों सगी बहने है। उनका अपना कोई भाई नहीं है। ये फूलपुर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद की रहने वालीर है। इन तीनों बहनों की जमीन पर भाजपा विधायक अरूणकांत की नजर लबे रोड लगे इनकी 42 बिस्वा जमीन पर पड़ गयी। महिलाओं का आरोप है कि भाजपा विधायक अरूणकांत यादव की शह पर उनके गुर्गो ने करीब एक सप्ताह पूर्व पहुंचे और धमकाते हुए जबरन जमीन को उनके अजय यादव नामक एक व्यक्ति को बेचने की धमकी देने लगे। परेशान तीनों बहनों ने ग्रामीणों को अपनी पीड़ा सुनाई तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर सिपाही भी पहुंचे लेकिन कुछ करने के बजाय उक्त व्यक्ति की तरफदारी में ही जुट गये।
वही जिले में भाजपा विधायक अरूणकांत मौजूद नहीं है। उन्होने मोबाइल पर अपनी वीडियो रिकार्डिग में भेज कर कहा कि इस मामले में उनको कोई जानकारी नही है। जानकारी अब हुई है। वे खुद पीड़ितों से मिलकर उनको न्याय दिलायेगें।
वही जिलाधिकारी का कहना है कि महिलाओं की शिकायत पर तत्काल एसपी और सीओ फुलपुर को निर्देश दिया है कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जो तथ्यात्मक बात सामने आये उसके हिसाब से कानून कार्रवाई की जाय ।