KHABRI LAL : कावड़ यात्रा पर कोरोना की काली छाया नहीं निकलेगी यात्रा

0
276
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : कोरोना वायरस की काली छाया के चलते इस साल निकलने वाली कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गयी है। साथ ही यात्रा निकालने वाले संगठन के लोगों ने जहां अपनी यात्रा स्थगित कर दिए हैं। वहीं एसपी से अन्य संगठनों को भी यात्रा निकालने के लिए अनुमति नहीं देने की मांग की है।

बता दें की जिले से बड़े पैमाने पर शिवभक्त अपने-अपने गांव क्षेत्र के शिवालय से बाबा धाम की यात्रा के लिए निकलते हैं। इस दौरान हर तरफ सिर्फ बोल-बम, बोल-बम ही सुनाई देता है। भगवान शिव भी अपने भक्तों पर सदा कृपा बरसाते हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से जहां रामनवमी, रमजान और ईद का पर्व फीका पड़ गया। वहीं इसका असर इस साल कावड़ यात्रा पर भी पड़ता साफ दिख रहा। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर मंगलवार को एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा निकालने वाले संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सभी लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से कावड़ यात्रा इस साल न निकालने की बात कहे। साथ ही यात्रा निकालने की इच्छा जाहिर करने वालों को भी अनुमति न देने की मांग किया।