
आजमगढ़ : जिले में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीजों में से तीन के स्वस्थ्य हो जाने पर उन्हें शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डिस्चार्ज होने वाले गाजीयाबाद, तेलांगाना और आन्ध्र प्रदेश के तीनों रहने वाले है। तीनों के घर दूर होने के कारण उन्हे एक स्थाई शेल्टर होम में कोरेंटाइन कराया गया है।
बतातें चलें कि 28 मार्च को मुबाकरपुर नगर पालिका के चकसिकठी मुहल्ले की एक मस्जिद से पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में क्वारंटाइन कराया था। जांच में तीनों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर इन्हे आइसोलनशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था। इनकी लगातार तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हे अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गयी है। लेकिन घर दूर होने के कारण इनको स्थाई शेल्टर होम में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया। जबकि इन तीनों जमातियों के सम्पर्क में आने से पिता, पुत्र और पुत्री को भी कोरोना पाजिटिव पाये गये। जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कालेज में चल रहा है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि जिले में कुल 6 कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। जिनमें से तीन तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल गाजीयाबाद, तेंलांगाना और आन्ध्र प्रदेश के निवासी थे। जबकि इनके सम्पर्क में आने से एक ही परिवार के पिता, पुत्र और पुत्री संक्रमित थे। जमात में शामिल तीनों लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हे अस्पताल से छुटटी दे दी गयी। लेकिन उनके घर दूर होने के कारण उनको शेल्टर होम में होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। अब जिले मेें केवल तीन मरीज ही कोरोना पाजिटिव है।