KHABRI LAL : सीएम योगी ने दिया बड़ा सौगात,जल्द ही आजमगढ़ के लोग भरेंगे उड़ान और दीपावली से एक्सप्रेस-वे पर भरेंगे फर्राटा

0
454
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने यूपीडा के कार्यालय में प्रगति की समीक्षा भी की साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम निर्माण की प्रगति से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में दीपावली से पहले इस पर परिवहन शुरू हो जाना चाहिए। वहीं सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही विश्वविद्यालय का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जबकि एयरपोर्ट मंदुरी से उड़ान शुरू करने की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है। जल्द ही उड़ान भी शुरू होगी।

 

सीएम योगी सोमवार की दोपहर किशुनदासपुर पहुंचे। पहले उन्होंने हवाई मार्ग से सड़क निर्माण, पुल व ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति देखी। इसके बाद किशुनदासपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल उसमें भी गोरखपुर व वाराणसी के मध्य का यह क्षेत्र जो विकास के पायदान पर काफी पिछड़ गया था। उसके विकास के रफ्तार के तेज करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में प्रधानमंत्री ने यहीं आजमगढ़ से किया था। हमने जो टाइमलाइन तय की थी यह प्रोजेक्ट उस टाइम लाइन के हिसाब से चल रहा है। इसकी प्रगति को देखने और स्थानीय प्रशासन तथा कार्यदायी संस्था में बेहतर तालमेल हो इसलिए आज विशेष रूप से यहां समीक्षा की है। एक एक पैच को लेकर कहां पे क्या समस्या रह गयी है कैसे उसका समाधान होगा, इसपर व्यापक चर्चा हुई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बनने का मतलब जहां-जहां से यह जाएगा वहां की अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ कई गुना बढ़ा देगा। स्थानीय नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कारीडोर स्थापित करने तथा वहां रोजगार सृजन की भी व्यवस्था होगी। आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर,गाजीपुर में हो रहे काम से हम संतुष्ट हैं इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।ताकि दिपावली के आसपास मुख्य एक्सप्रेस-वे का लोकापर्ण कर जनता को दीपावली का तोहफा देे सकें।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने आजमगढ को एक विश्वविद्यालय दिया है। विश्वविद्यालय के प्रगति के बारे में भी वार्ता हुई है। भूमि अधिग्रहण पर चर्चा हुई है। आजमगढ़ में शीघ्र ही वायुसेवा भी शुरू होगी। इससे यह जिला सीधे राजधानी से जुड़ जाएगा। विकास की अन्य योजनाओं और किसानों तथा सामान्य नागरिकों के लिए जो शासन की योजनाएं है उसपर चर्चा हुई है। उन्होने प्रशासन को धन्यवाद दिया कि यहां उन्होंने पेंशन स्कीम के तहत विशेष अभियान में एक लाख से अधिक लोगों का चयन किया है। यह ऐसे लोग थे जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था।

एनएच के कार्यो में शिथिलता बरतने को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एनएच प्राधिकरण से इस बारे में बात करेगें और मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखेगें।