चन्द्रग्रहण के बाद कैफियत एक्सप्रेस पर लगा ग्रहण ! भगवान भरोसे किया गया रवाना

0
779
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी

आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली अप कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बुधवार की शाम आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर ही फेल हो गया। पहले ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन को सही करने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल होने पर पीछे आ रही शाहगंज-बलिया पैंसेजर ट्रेन के इंजन को लगाकर करीब दो घंटे बिलम्ब से ट्रेन को रवाना किया गया।
आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन पर आकर लगी। दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री उसमें सवार हो गये। ट्रेन अपने निर्धारित समय 4.25 बजे जैसे ही आगे बढ़ी कि उसका इंजन फेल गया। इंजन फेल होने से उमस भरी गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे। इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन मास्टर ने वारणसी स्थित कन्ट्रोल रूम को दी। इसके बाद बलिया से शाहगंज जा रही पैंसेजर ट्रेन जैसे ही आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंची । उसके इंजन को लगाकर कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 6.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वही स्टेशन मास्टर ने बताया कि दूसरा इंजन आने में देरी थी इसलिए पैंसेजर ट्रेन के इंजन को लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।