KHABRI LAL : CAA : सौहार्द देखना है तो आजमगढ़ आइए

0
931
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : गंगा-जमुनी तहजीब क्या है यह आजमगढ़ से सिखिये, एक तरफ जहां जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए, वही आजमगढ़ की आवाम ने शांति और सौहार्द की मिशाल पेश की। आस-पास के जिलों में हल्की-फुल्की घटनाएं हुई। लेकिन इस जिले में अमन चैन पूरी तरह कायम रहा। यही नही जुमे की नमाज के बाद यहां के लोगों ने एक दूसरे से शांति और सौहार्द कायम रहने की अपील की।

एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जहां छिटपुट घटनाएं हुई,। वही आजमगढ़ जिले में डीएम व एसपी की मेहनत रंग लाई है। गुरूवार की रात से ही अधिकारी लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों के भ्रमण के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च करते दिखे। यही नहीं अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने की भी अपील की। जिसकी बानगी आज दोपहर जुमे की नमाज के बाद देखने को मिली। जहां नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की और शांति पूर्वक अपने घरों को चले गये। जिसके बाद प्रशासन ने चैन की सांस ली। यह अलग बात है कि अभी भी ऐतियातन संवेदनशील क्षेत्रों में अभी भी आरएफ और पीएसी के जवानों के साथ ही थाना पुलिस क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। वही अधिकारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे है। एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि प्रशासन ने शांति बनाये रखने की अपील की थी लोगों ने इसमें सहयोग किया। लेकिन ऐतियात के तौर पर पुलिस अब सक्रियता बरते हुए है।