मामूली विवाद में दो समुदायों में खूनी संघर्ष ! आधा दर्जन से अधिक लोगो को नसीब हुआ अस्पताल

0
1052
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : शशिकांत पाण्डेय 

आजमगढ़ जिले फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडिह गांव में मामूली से विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर लाठी डंडा चला और एक दूसरे पर पथराव हुआ। जिसमें दर्जनभर लोगा घायल हो गये। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।

फूलपुर कोतवाली के चमराडिह गांव के शनी यादव बाइक से सिमेंट लेकर घर जा रहा था। अभी वह गांव की मुस्लिम बस्ती के पास ही पहुंचा था कि रास्ते में खड़ी पिकअप से टकरा गया। सड़क पर पिकअप खड़ी करने को लेकर वहां मौजूद दूसरे पक्ष के युवकों से उसका विवाद हो गया। इसी बीच यादव बस्ती के लोगों को पता चला कि दूसरे वर्ग के लोगों ने शनी पर हमला कर दिया है। इसके बाद दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे और एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल आठ लोगों को उपचार के चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।