पॉलिथीन का काला कारोबारी ! एम्बुलेंस से पहुँचा थाने,प्रोफेसर की ताबड़तोड़ छापेमारी मे कई व्यवसायी गिरफ्तार

0
1141
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : पितेश्वर कुमार

आजमगढ़ पुलिस ने नगर के बम्हस्थान में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर बेसमेंट से लेकर तीन मंजिला मकान में करीब 50 लाख रूपये की पालिथिन को बरामद कर गोदाम को सील कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडकम्प मच गया।
जिले में प्रतिबंध के बावजूद पालिथिन की हो रही ब्रिकी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने नगर के ब्रम्हस्थान क्षेत्र में स्थित मनीष कुमार के गोदाम पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान तीन मंजिला के मकान में बोरियों में भरकर रखे भारी मात्रा में प्रतिबंधित पालिथिन बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद पालिथिन की अनुमानित कीमत पाचास लाख रूपये आंकी जा रही है। इसके लिए टीम बुलाई गयी है।