
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आजमगढ़ : शिब्ली कॉलेज में समस्त छात्र नेताओं ने मिलकर कालेज कैंपस में कॉलेज की प्रवेश फीस व इंप्रोमेंट परीक्षा में हुई बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बारिश शुरू हो गयी फिर भी छात्र नेता धरनास्थल पर डटे रहे। इस मौके पर छात्र नेता शिवेन्द्र राय शिवम् व धीरज सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की कालेज द्वारा फ़ीस बढ़ोतरी करना छात्रहितों का हनन है और अगर जल्द ही कालेज प्रशासन द्वारा फीस वापस नहीं किया गया तो हम बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष एहतेशाम व शौर्य सिंह कौशिक ने भी फीस बढ़ोतरी को ग़लत बताते हुए कहा कि इसे कॉलेज प्रशासन को वापस लेना चाहिए। छात्र कॉलेज प्रशासन से आज इसलिए भी नाराज हो गये कि धरना-प्रर्दशन के दौरान कालेज प्रशासन का कोई भी जिम्मदार छात्रों से मिलने नहीं पहुंचा। इस मौके पर छात्र नेता शिवेन्द्र राय शिवम् ,शौर्य सिंह, धीरज सिंह, साहिल राय ,नासिर खान ,अभिनव सिंह,अभिषेक पांडेय,बृजेश सिंह,अबू हमजा,जितेंद्र यादव,अनुज सिंह,विक्रांत सिंह,मिर्जा शाने आलम वेग व अन्य लोग उपिस्थत रहे ।