
रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय
आज़मगढ़ : धरती के भगवान कहे जाने वाले डाक्टर अब दबंगई पर उतर आये है। ताजा मामला आजमगढ़ जिले का है जहां एक मरीज के परिजन को एक्सपाइरी दवा देने का विरोध करने पर डाक्टर दबंगई पर उतर आया। जिसके बाद परिजनो ने हास्पिटल पर हंगाम करना शुरू किया। हंगामेे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
नगर के सिधारी स्थित विद्या हॉस्पिटल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के भाई प्रवीण सिंह हाइड्रोशील के आपरेशन के लिए भर्ती थे। परिजनो का आरोप है कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद अस्पताल के मेडिकल हाल से लिखी दवा को लेकर वे आपरेशन थिएटर के वेटिंग रूम में इंतजार के दौरान उनके भाई ने दवाओं के रेट आदि का मिलान कर रहे थे, इसी दौरान जहां उनको दी गयी दवाओं का रेट तीगुना था वही उनको एक्सपाइरी एक साल पुरानी दवाएं दे दी गयी थी। इसकी शिकायत उन्होने अस्पताल के डाक्टर से की तो वे दबंगई पर उतर आये और अपशब्द कहने लगे। मामले को बढ़ता देख भाजपा नेता ने अपने लोगों को फोन पर अस्पताल में बुलाया। जिसके बाद डाक्टर की दबंगई के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से मामले को सम्भाला। भाजपा नेता का कहना है कि डॉक्टर के साथ बात हुई है उन्होंने अपनी लापरवाही मानी है। लेकिन उनके भाषा शैली पूरी तरह से दबंगों वाली है। उनका कहना है कि ये निजी चिकित्सालय के डाक्टर मरीजों का इलाज नही बल्कि उनका खून चूस रहे है।