KHABRI LAL : लाल किले की तरफ बटला प्रेमियों ने किया प्रस्थान ! सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव कर एसआईटी जाँच की करेंगे मांग

0
1267
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : बटला एनकाउंटर का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। बटला एनकाउंटर की बरसी की पूर्व संध्या पर उलेमा कौंसिल कार्यकार्ताओं ने मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गये। 19 सितंबर को दिल्ली पहुंचने के बाद कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का घेराव कर न्यायिक जांच की मांग करेंगे।

बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस व करोलबाग इलाके में 13 सितंबर 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई और 19 सितंबर को दिल्ली के जामियानगर स्थित बटला हाउस एनकाउंर को अंजाम दिया। पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आजमगढ़ के रहने वाले आतिफ व साजिद नामक दो युवक पुलिस की गोली के शिकार हुए। हर साल बटला एनकाउंटर की बरसी पर उलेमा कौंसिल के लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करते हैं। इस बार भी उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता और नेता 19 सितंबर को होने वाले आंदोलन और सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के घेराव के लिए दिल्ली रवाना हो गये है। उलेमा कौंसिल के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नूरूल होदा ने कहा कि बटला एनकाउंर की दसवीं बरसी पर 19 सितंबर को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास का घेराव कर न्यायिक जांच की मांग करेंगे। जबतक मुख्यमंत्री का ठोस आश्वासन नहीं मिलता संगठन का आंदोलन जारी रहेगा।