Advertisement

रिपोर्ट : सोनू सेठ
भ्रष्ट्राचार के खिलाफ पूरे देश में चल रही सीबीआई की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। सीबीआई की एक टीम ने आजमगढ़ जिले के मुख्य विकास अधिकारी देवी शरण उपाध्याय के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके आवास से लाखों की नकदी सहित प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए है।
सीबीआई टीम ने प्रदेश के 12 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर स्थित मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान टीम ने उनके आवास से 10 लाख रूपये और प्रापर्टी से जुड़े कागजात बरामद हुए। बताया जा रहा है कि खनन घोटोले के कारण सीबीआई की छापेमारी हुई है। खनन घोटाले के समय सीडीओ देवी शरण उपाध्याय देवरिया के एडीएम थे।