देश मे एलर्ट के बाद सुर्खिया बटोर रहा आज़मगढ़ ! फरार आतंकियों की सूची में गढ़ के आधादर्जन शामिल

0
934
Advertisement Girl in a jacket

 

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : धारा 370 और 35 ए के समाप्त होने से नाराज आतंकियों द्धारा देश में हमले की चेतावनी के बाद आजमगढ़ जिले में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के एलर्ट के बाद आजमगढ़ में भी पुलिस, खुफिया सहित अन्य तंत्र को सक्रिया कर दिया गया है। इसके साथ देश में हुई सिलसिलेवार हमले में आजमगढ़ जिले के रहने वाले करीब आधा दर्जन इनामी संदिग्धों की फाइले पुलिस ने पुनः खोल दी है। जिसके बाद एक बार फिर आजमगढ़ सुर्खियों में है।

धारा 370 समाप्त होने के बाद से ही आतंकी काफी नाराज चल रहे है और देश में कही भी बड़े हमले की खुफिया जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने 380 आतंकवादियों की सूची जारी कर दिया है। इस सूची में सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर -ऐ-तोएबा, अंसार गजावत, जैश ए मोहम्मद सहित देश में सिलसिलेवार बम धमाको में शामिल जिले के करीब आधा दर्जन इनामी संदिग्ध भी शामिल है । इसकी जानकारी होने के बाद डीजीपी ने सभी जिलो के पुलिस अधिकारियों को सर्तकता बरतने के साथ ही आजमगढ़ जिले के रहने वाले आधा दर्जन फरार इनामी संदिग्धों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। निर्देश के बाद जहां संदिग्धों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल कर उनकी तलाश में जुटी है। वही खुफिया विभाग सहित सभी तंत्रों को सक्रिय कर दिया गया है ।डीआईजी आजमगढ़ रेंज ने बताया कि केवल आतंकियों की ही नहीं बल्कि मंडल के प्रत्येक थानों में अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी गयी है। उन इलाको पर खाश ध्यान दिया जा रहा है जहां के आतंकी फरार चल रहे है।