KHABRI LAL : भ्रष्टाचार में लिप्त आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण पर गिरी गाज ! सचिव सहित तीन अधिकारी निलंबित

0
1242
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

आजमगढ़ : मंडल की मंडलायुक्त ने भ्रष्ट्राचार पर कड़ा एक्शन लेते हुए आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर विभागीय कार्यवाई के लिए शासन पत्र लिखा है। मंडलयुक्त की इस कार्रवाईं से महकमे में हडकम्प मचा हुआ है।

आजमगढ मंडल़ की मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी को लगातार जन प्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्धारा लगातार शिकायतें मिल रही थी कि आजमगढ़ विकास प्राधिकरण में सचिव शमन मानचित्र में शमन शुल्क की गलत गणना करके मानचित्र स्वीकृत कर निर्माण कर्ताओं को अवैध निर्माण कराकर राज्य सरकार को गम्भीर वित्तीय क्षति पहुॅचायी गयी है। एडीए की समीक्षा के दौरान भी 1 जनवरी 2019 से 21 अगस्त 2019 तक कुल 106 अवैध निर्माण चिन्हित किये गये, जिसमें उक्त प्रकरणों में मात्र नोटिस देने का कार्य किया गया है, जबकि स्थल पर अवैध निर्माण कार्य लगातार चल रहे हैं और अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इन अवैध निर्माणों में अधिकांश निर्माण महायोजना में निर्दिष्ट भू उपयोग के विरूद्ध थी। इन अवैध निर्माणों पर औपचारिकता पूर्ण कार्यवाही की गयी। जांचोपरान्त मंडलायुक्त ने पाया कि एडीए सचिव बाबू सिंह अपने पदीय दायित्वों का सही प्रकार से निर्वहन न करके, अनैतिक लाभ प्राप्त करने और एडीए को वित्तीय क्षति पहुंचाने के दोषी हैं। जिसके बाद मंडलायुक्त ने एडीए सचिव बाबू सिंह, सहायक अभियन्ता देववचन राम, अवर अभियन्ता रमाशंकर प्रसाद निलंबित कर विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखी है।