KHABRI LAL : जवाब ! प्रोफेसर का आपरेशन लंगड़ा जारी,बदमाशों के हौसले को किया पस्त

0
1404
Advertisement Girl in a jacket

 

 

रिपोर्ट : शेख हमीदुल्ला/प्रिंस यादव

आजमगढ़ जिले में पिछलों दिनों ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाशों ने जहां पुलिस को खुली चुनौती दी थी, तो वहीं आज पुलिस ने डे-लाइट मुठभेड़ में बदमाशों के हौसले को पस्त कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार का इनामी बदमाश पंकज सिंह घायल हो गया। वही उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो साथी फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया।

लूट की ताबड़तोड़ वारदात के बाद सक्रिय पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी पंकज सिंह अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से किसी लूट की वारदाता को अंजाम देने के लिए मेहनाजपुर की तरफ जा रहा है। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो वे बेला गांव के समीप बदमाशों ने पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में 50 हजार का इनामी और गैंग का सरगना पंकज सिंह घायल हो गया। जबकि दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही डे-लाइट मुठभेड़ से पूरे गांव में हडकम्प मचा रहा है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश पंकज सिंह गैंग का सरगना है। वह गाजीपुर और आजमगढ़ में अपने साथियों के साथ बाइक से मंुह बांधकर या हेलमेट लगाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आजमगढ़ जिले में तीन लूट की घटनाओं में भी शामिल रहा है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर इसकी पहचान कर पचास हजार का इनाम रखा गया था। इसके अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है।